Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे?

क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे?
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में कल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरना है. इससे पहले कप्तान ने बॉक्सिंग डे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. ये वर्ल्ड कप के बाद कप्तान की पहली प्रेस मीट है.

Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है और यहाँ टीम अबतक टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है. अब बारी है टेस्ट सीरीज की जो कल से शुरू हो रही है.

दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जैसा की हमने कहा सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा खुलासा किया है. असल में ये वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय कप्तान की पहली प्रेस मीटिंग थी. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा अगले साल यानी जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. अब इसी सवाल के जवाब पर रोहित शर्मा ने अपना रुख साफ किया है.

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए

हालांकि रोहित ने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपने अगले प्लान को लेकर कहा, 'मेरे लिए अब जितना भी क्रिकेट बचा है, बस वो खेलना चाहता हूं.' इस बयान से अब फैन्स थोड़े खुश हो सकते हैं. इसका मतलब यह माना जा सकता है कि रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए हैं.

भारतीय टीम ने 1992 से अब तक साउथ अफ्रीकी जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में इसको लेकर रोहित ने कहा, 'वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है.'

शमी की गैरमौजूदगी पर क्या बोले कप्तान?

केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है, लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह 5 दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं. रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है.'

वर्ल्ड कप में हीरो रहे मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा, 'शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी. किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा.'