Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

IPL 2024: 'कतई अफसोस नहीं...' आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले पर Mitchell Starc का चौंकाने वाला बयान

IPL 2024: 'कतई अफसोस नहीं...' आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले पर Mitchell Starc का चौंकाने वाला बयान
19 दिसंबर को दुबई में समाप्त हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को खरीदने की जबरदस्त होड़ दिखाई दी. आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली.

IPL 2024: आईपीएल 2024 के दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे. अपनी वापसी को लेकर मिचेल स्टार्क ने अब एक बड़ा बयान दिया है. मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का अफसोस नहीं है कि वह इतने लंबे समय तक आईपीएल जैसे दुनिया के सबसे फेसम टूर्नामेंट से दूर रहे.

बता दें की दुबई में समाप्त हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को खरीदने की होड़ देखने को मिली. आखिरी में नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली. अब अपनी आईपीएल वापसी को लेकर स्टार्क ने बड़ा खुलासा किया है.

देश के लिए बनाई आईपीएल से दूरी

स्टार्क ने लीएसटीएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहने पर मुझे कोई अफसोस नहीं है. अक्सर स्टार्क राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का हवाला देते हुए आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था.

'मैंने कुछ विकल्प चुने थे'

स्टार्क ने कहा, मैंने कुछ विकल्प चुने, जिसका मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. मुझे लगता है कि इससे शायद मेरे टेस्ट करियर को मदद मिली है. इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह सब कैसे बीत गया. नीलामी में कुछ रुचि रखने के लिए बहुत आभारी हूं और उत्साहित, रोमांचित हूं.

2014 में स्टार्क ने किया था आईपीएल डेब्यू

बता दें कि 2014 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने उनके लिए दो सीजन खेले. 27 मैचों में तेज गेंदबाज ने 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम चार विकेट हैं.