Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

महेंद्र सिंह धोनी ने की शिकायत और जेल पहुंचा IPS अध‍िकारी, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा सलाखों पीछे, ये है वजह...

महेंद्र सिंह धोनी ने की शिकायत और जेल पहुंचा IPS अध‍िकारी, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा सलाखों पीछे, ये है वजह...
टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याच‍िका पर आईपीएल अध‍िकारी जी संपत कुमार को मद्रास हाईकोर्ट से सजा हुई है. इस मामले में मद्रास हाइकोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को फैसला सुनाया. 

M S Dhoni contempt of court case: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र‍ सिंह धोनी की याच‍िका पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आईपीएस (IPS) अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन की कैद की सजा सुनाई है. आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी से जुड़े इस मामले में अदालत की अवमानना मामले में ये फैसला सुनाया गया है. 

वहीं संपत कुमार को इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए न्यायमूर्ति एस एस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की बेंच ने 30 दिनों के लिए न‍िलंब‍ित कर दिया है. 

असल में, धोनी ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर कथ‍ित रूप से अपमानजक टिप्पणी होने पर अवमानना मामले (कंटेप्ट ऑफ कोर्ट केस) का केस IPS अध‍िकारी जी संपत कुमार के ख‍िलाफ खिलाफ दायर किया था. 

धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी में उनका नाम आने के लिए 2014 में दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में दायर अपने जवाबी हलफनामे में न्यायपालिका के खिलाफ संपत कुमार द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए उनको को दंडित करने की मांग की, जिसमें 100 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई थी. 

दरअसल यह पूरा मामला आईपीएल की मैच फिक्सिंग से जुड़ा हुआ है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कथ‍ित तौर पर दुर्भावनापूर्ण बयानों पर हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया था कि वह 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में शामिल थे.

भारत को 3 ICC ट्रॉफी दिलाने वाले अकेले कप्तान धोनी

धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. 
वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है.

इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं. धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं.

किसी एक ODI मैच में सर्वाध‍िक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं. 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्टेडियम में श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलते हुए बनाया था. 

विकेट के पीछे धोनी के नाम कई रिकॉर्ड

किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्प (3 बार) करने का रिकॉर्ड वैसे तो कई ख‍िलाड़ियों के नाम है. लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है. 
धोनी शतक (109 रन नॉट आउट) और 4 श‍िकार (1 कैच और तीन स्टम्प) करने वाली लिस्ट में भी शुमार हैं.

यह कारनामा करने वाले ODI क्रिकेट इत‍िहास के दूसरे ख‍िलाड़ी हैं. माही ने टी-20 कर‍ियर के 98 मैचों में 91 श‍िकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाध‍िक है.
धोनी ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाध‍िक हैं. उन्होंने कुल 829 श‍िकार किए.   

देखें धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड   

धोनी ने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.

धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे. 
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.