Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट पर फिर बचकाना बयान, चयनकर्ताओं को भी लपेटा

मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट पर फिर बचकाना बयान, चयनकर्ताओं को भी लपेटा
कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट पर विवादित बयान दिया है. जॉनसन ने इस बार चयनकर्ताओं को घेरा है. 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एससीजी यानी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डेविड वॉर्नर के विदाई टेस्ट के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और इसी के साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा कर दी.

जॉनसन के अनुसार पर्थ टेस्ट से पहले वॉर्नर की जगह टीम में नहीं होनी चाहिए थी. इसको मुद्दा बनाते हुए उनके पूर्व साथी जॉनसन ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले उन्होंने सैंडपेपर गेम कांड (केपटाउन में बॉल टैंपरिंग) के अपराधी को हीरो जैसी विदाई देने पर भी सवाल उठाए थे. 

अब पूर्व तेज गेंदबाज ने चयनकर्ताओं से कहा है कि आपको पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में डेविड वॉर्नर का रिप्लेसमेंट खोजना था. उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार कौन होगा, इस पर विचार हुआ है, लेकिन अभी तक ये बात नहीं बन पाई है कि कैमरोन बैनक्राफ्ट, कैमरोन ग्रीन और स्टीव स्मिथ में किसे टॉप ऑफ द ऑर्डर मौका मिलेगा.

जॉनसन ने चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि आपने जल्दी एक्शन नहीं लिया. द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन को लिखे अपने कॉलम में जॉनसन ने कहा, "चयनकर्ताओं को वॉर्नर के रिटायरमेंट की तारीख पता थी तो उनके पास एक योजना होनी चाहिए थी." 

उन्होंने कहा, "चयन को लेकर वे राज्य के क्रिकेटरों से क्या कह रहे हैं - अपनी पोजिशन पर खेलें और रन बनाएं? क्रिकेट पूरी तरह से अनुकूलनीय होने के बारे में है, लेकिन यह एक ऐसा खेल भी है जहां आपको अपनी भूमिका पर भरोसा रखने की जरूरत है - चाहे वह तीसरे या चौथे नंबर पर हो या सलामी बल्लेबाज के रूप में.

कैमरोन बैनक्रॉफ्ट, मैट रेनशॉ और मार्कस हैरिस को जाने और प्रथम श्रेणी स्तर पर रन बनाने के लिए कहा गया है. बैनक्राफ्ट पिछले दो सीजन में शेफील्ड शील्ड में टॉप स्कोरर रहे हैं. अब उन्हें एक और मौके के लिए क्या करना होगा?"

जॉनसन ने कहा है, "बैनक्रॉफ्ट या रेनशॉ में से कोई एक इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने का हकदार है.

31 वर्षीय बैनक्रॉफ्ट वापस चले गए हैं और उन्हें वही करने के लिए कहा गया है, जो वे कर चुके हैं. 27 वर्षीय रेनशॉ को अतीत में टेस्ट स्तर पर कुछ सफलता मिली है और खेल में अभी और समय बाकी है." जॉनसन ने ये भी कहा है कि टीम में कई खिलाड़ी 32 के पार हो चुके हैं. उनके रिप्लेसमेंट भी चयनकर्ताओं को खोजने चाहिए.