Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

SA vs IND: बुरी तरह फ्लॉप हो रहे अपने खिलाड़ी को बचाने खुद सामने आए कप्तान रोहित शर्मा, एक बात कहकर लूट ली महफ़िल!

SA vs IND: बुरी तरह फ्लॉप हो रहे अपने खिलाड़ी को बचाने खुद सामने आए कप्तान रोहित शर्मा, एक बात कहकर लूट ली महफ़िल!
South Africa vs India: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट में बुरी तरह फेल रहे हैं. WTC फाइनल से शुरू हुआ सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, गिल एक एक रन के लिए तरस रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट किया है.

South Africa vs India: केपटाउन, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज दोपहर से टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेलना है. लेकिन भारत के स्टार ओपनर गिल की फार्म इस वक्त भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता है.

इसके बाद अब खबर है की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया है. गिल का लाल गेंद के क्रिकेट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे उन्हें इस नए रोल में लय ढूंढने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों को बताया, 'ओपनिंग और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने में ज्यादा अंतर नहीं है. नंबर 3 पर आने के लिए सिर्फ 1 गेंद लगती है. और कभी-कभी जब कोई ओपनर घायल हो जाता है, तो नंबर 3 को आकर पारी की शुरुआत करनी पड़ती है. मुझे वहां ज्यादा अंतर नहीं दिखता. गिल स्मार्ट हैं और अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह समझते हैं.'

शुभमन गिल 2023 में टेस्ट में संघर्ष करते रहे, अपनी नई बल्लेबाजी ऑर्डर में कठिन समय का सामना करते रहे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद, गिल पूरे साल एक भी अर्धशतक नहीं बना सके.

shubman-gill
कप्तान रोहित ने अपने सुपर फ्लॉप खिलाड़ी शुभमन गिल का जोरदार समर्थन किया है

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ दिया. 2023 में गिल का कुल प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन्होंने 11 पारियों में सिर्फ 258 रन बनाए.

रोहित ने आगे कहा- वह उस नंबर को पसंद करते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उसी नंबर के आसपास बल्लेबाजी की है. उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों में ओपनिंग की है, लेकिन नंबर 3 उनकी पसंद है. उन्हें लगता है कि वह उस स्थान पर हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यह एक व्यक्तिगत चीज है कि आप कुछ निश्चित नंबर के बारे में कैसे सोचते हैं.

अपने बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना नफरत था और यह मेरी राय है. या तो आप बल्लेबाजी खोलते हैं या आप थोड़ा इंतजार करते हैं. जब से मैंने ओपनिंग करना शुरू किया है, 3 से लेकर नंबर 7 तक मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए भी सही स्थान है.' रोहित के इस बयान से सभी हंस पड़े.