Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

टीम इंडिया को लगा जोर का झटका! सूर्या हुए बाहर, अफगान‍िस्तान सीरीज में नहीं होंगे टीम का हिस्सा

टीम इंडिया को लगा जोर का झटका! सूर्या हुए बाहर, अफगान‍िस्तान सीरीज में नहीं होंगे टीम का हिस्सा
Suryakumar Yadav Out: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल चुके सूर्यकुमार यादव के बारे में अचानक से एक बुरी खबर आ रही है. स्काइ के नाम से महशूर ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गया है.

Suryakumar Yadav Injury Update: वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सामने आ रही है. असल में टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत और अफगान‍िस्तान के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

हालांकि अभी बीसीसीआई ने इसपर कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन ये दावा मीडिया रिपोर्टों में किया गया है. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो कम से कम 7 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

सूर्यकुमार यादव को यह चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने की कोशिश में लगी थी. इसकी वजह से वह फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर चले गए. यह चोट सूर्या को फील्ड‍िंग के दौरान शुरुआती ओवर में ही लग गई थी.

इसके बाद वह टीम के मेंबर्स के कंधों पर सवार होकर मैदान से बाहर गए थे इसके बाद मैच में तब रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली थी. सूर्या ने मैच के बाद तब कहा था कि वह ठीक हैं, पर अब जो खबर आई है, उसने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है.

ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्या भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाई थी तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. उन्हें हार्दिक के इंजर्ड होने पर टी20 में कप्तानी मिली थी. हार्दिक भी लंबे समय से बाहर हैं. 
 
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्या के टखने (एंकल) में ग्रेड टू टियर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका से आने के बाद स्कैन कराया था. इसमें इंजरी की सीर‍ियसनेस सामने आई. अब पता चला कि वह कम से कम एक महीने तक नहीं खेल पाएंगे. सूर्या के फरवरी के पहले सप्ताह तक ही ठीक होने की संभावना है.

ऐसे में वह भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 की सीरीज से बाहर रहेंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. भारत के 'मिस्टर 360 डिग्री' रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे, ऐसे में उनका अफगानिस्तान सीरीज से बाहर रहना तय माना जा रहा है. 

suryakumar-yadav-grade-ii-tear-in-ankle
चोट लगने के बाद सूर्या को बाहर लेकर जाता टीम इंडिया का सुपोर्ट स्टाफ

कब लगी थी सूर्यकुमार यादव को चोट? 
 
सूर्या गेंद को रोकते समय बैलेंस गवां बैठे थे. उनका पैर गेंद के ऊपर चला गया था, जिससे वो इंजर्ड हो गए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा था, 'मैं ठीक हूं. मैं चल पा रहा हूं तो अच्छी बात है.'  

हार्दिक और सूर्या की गैरमौजूदगी में कौन होगा टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान?

अगर सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलते हैं तो फिर भारत का कप्तान कौन होगा, यह देखना होगा. हार्दिक बाहर हैं और रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है.

उनको लेकर खबर आई थी कि वह और विराट कोहली इस सीरीज से भी दूर रहेंगे. ऐसे में वो साउथ अफ्रीका दौरे के बाद सीधे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखेंगे. ऐसे में टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. 

अफगान‍िस्तान टीम का भारत दौरा 2024

11 जनवरी: पहला टी20 मैच, मोहाली 
14 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, इंदौर 
17 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, बेंगलुरु
सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे होंगे.