Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

Usman Khawaja: उस्मान ख्वाजा ने फिर की हरकत, जानिए इसबार जूतों पर क्या लिखकर उतरे मैदान में

Usman Khawaja: उस्मान ख्वाजा ने फिर की हरकत, जानिए इसबार जूतों पर क्या लिखकर उतरे मैदान में
Usman Khawaja: आपको याद होगा की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान उस्मान ख्वाजा ने फिलिसतीन के समर्थन में अपने जूतों पर एक संदेश लिखा था. 

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस समय तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने चार दिन में ही बड़े अंतर से जीत लिया था.

वहीं दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में अब तक काफी ज्यादा विवाद में रहे हैं. उस्मान पहले टेस्ट में बिना आईसीसी की इजाजत लिए फिलिस्तीन के सपोर्ट में काली पट्टी पहन कर उतरे थे. वहीं अब दूसरे टेस्ट में भी ख्वाजा अपने जूतों के लेकर चर्चा में आए हैं.

दरअसल, दूसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा जूतों पर बच्चों का नाम लिखकर उतरे. उनके जूतों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि दूसरे टेस्ट से पहले उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी से अपने बैट पर इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से जुड़े किसी तरह का मैसेज लगाने की अनुमति मांगी थी.

लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उस्मान को ऐसा करने से मना कर दिया था. हालांकि ऐसा करने पर उस्मान अब अपने बच्चों के नाम जूते पर लिखकर मैदान में उतरे. ख्वाजा ने इस चीज के लिए भी आईसीसी से परमिशन नहीं ली थी.


इसके अलावा बात करें दूसरे टेस्ट की तो, मेलबर्न में आज यानी 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई. डेविड 38 रन बनाकर आउट हो गए थे.

वहीं उस्मान ख्वाजा ने 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. हालांकि इसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए बारिश के चलते रुका. दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 187 रन बना लिए थे. अब कल का खेल तय समय से थोड़ा जल्दी शुरू किया जाएगा.