शेड्यूल

अंडर19 लड़कियों का विश्व कप फाइनल और Ind-NZ 2nd T20 आज

आज आईसीसी के पहले अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल है, और भारतीय लड़कियों ने इस पहले ही संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसके अंतिम दो में जगह बनाई है जहाँ उनका मुकाबला सबसे तगड़ी दावेदार इंग्लैंड से है.

भारत 6 मे से 5 और इंग्लैंड सभी 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने जहाँ न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बहुत ही रोमांचक मैच खेला और 3 रन से जीत दर्ज करके फाइनल में कदम रखा.

टीम इंडिया ने मेजबान को हराकर की थी सफर की शुरुआत

टीम इंडिया ने अपने इस विश्व कप अभियान की शुरुआत मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर की. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मिले 167 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने केवल 16.3 ओवर में 3 विकेट गँवाकर हासिल कर लिया था.

इस पूरे टूर्नामेंट में इंडिया को एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है. आज का फाइनल भारतीय समयनुसार शाम 5.15 से खेला जाएगा, और लगभग इसी समय भारतीय पुरुष टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी जो शाम 7 बजे से शुरू होगा. मतलब ये है की भारत को रात 9 बजे के आसपास एक साथ दो खुशी भरे समाचार मिल सकते हैं.

आज सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया और सूर्य कुमार पर सबकी नजर रहेगी

टीम इंडिया क्या सीरीज बचा पाएगी

भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाह टिकी है. लंबे समय से टीम से बाहर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

क्योंकि ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी जैसे प्लेयर्स टीम पर भार ही बने हुए हैं ऐसे में पृथ्वी का दावा मजबूत हो जाता है. एक और खिलाड़ी दीपक हुड्डा की जगह लेने के लिए तैयार है वो नाम है जीतेश शर्मा. हुड्डा अबतक मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं और शायद उनकी जगह आज कोई फेरबदल देखने को मिल जाए.