Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

Arjun Award: मोहम्मद शमी के अर्जुन अवॉर्ड पर विराट कोहली का कमेन्ट हो रहा वायरल, ये है वजह

Arjun Award: मोहम्मद शमी के अर्जुन अवॉर्ड पर विराट कोहली का कमेन्ट हो रहा वायरल, ये है वजह
Arjun Award: भारत सरकार ने इसबार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेट 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया और अब वो 58वें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Arjun Award: टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को देश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कारों में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. भारतीय टीम के लिए भारत में समाप्त हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवॉर्ड से मंगलवार को सम्मानित किया.

आईसीसी वर्ल्ड कप में दमदार गेंदबाजी के लिए शमी के नाम को सरकार ने इस अवॉर्ड के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था. शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

हालांकि शमी को टीम इंडिया के लिए पहले तीन मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला था फिर भी शमी ने ये कमाल किया. शमी ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड लेते हुए अपना वीडियो शेयर किया है और साथ ही इमोशनल कर देने वाला मैसेज भी लिखा है.

मोहम्मद शमी ने लिखा, 'मैं आज बहुत गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे राष्ट्रपति से यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की, मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया. मेरे कोच, बीसीसीआई, साथी खिलाड़ियों, मेरे परिवार, स्टाफ और सभी फैन्स को बहुत शुक्रिया.

देश को गर्वान्वित करने के लिए मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. सभी को एक बार फिर से शुक्रिया.' इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट में लिखा, 'मुबारक हो लाला.' इस कमेंट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.


2023 के राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड विजेता इस प्रकार हैं-

2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन).

अर्जुन अवॉर्ड फुल लिस्ट 2023: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वॉश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (रेगुलर): ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ).

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफ टाइम): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस).

ध्यानचंद पुरस्कार अवॉर्ड: मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी).

मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (समग्र विजेता विश्वविद्यालय), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (प्रथम रनर अप), कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (द्वितीय रनर अप).