Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

केशव महाराज के आते ही फिर बजने लगा 'राम सिया राम', और फिर कोहली ने किया कुछ ऐसा की वायरल हो गया वीडियो

केशव महाराज के आते ही फिर बजने लगा 'राम सिया राम', और फिर कोहली ने किया कुछ ऐसा की वायरल हो गया वीडियो
आजकल आपने देखा होगा की जब भी केशव महाराज जब भी बैटिंग करने उतरते हैं, किसी भी स्टेडियम में 'राम सिया राम' भजन बजने लगता है. साउथ अफ्रीका दौरे पर अंतिम टेस्ट में एक बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

क्रिकेट जगत में मौजूदा समय में विराट कोहली से बड़ा एंटरटेनर शायद ही कोई होगा. विराट मैदान पर चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग, आपने देखा होगा की उनके साथ एक अलग सी एनर्जी चलती है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे यानी अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन विराट जिस तरह से मस्ती करते दिखे, उसे देखकर फैन्स काफी खुश नजर आए.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका के लिए यह फैसला बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम महज 55 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान जैसे ही केशव महाराज बैटिंग के लिए आए तो स्टेडियम में राम सिया राम... भजन बजने लगा.

दरअसल जब भी केशव महाराज क्रीज पर आते हैं, तो यह भजन चलता ही है. फिर क्या था, फील्डिंग कर रहे विराट ने पहले तीर-धनुष चलाने की एक्टिंग की और फिर श्रीराम के अंदाज में हाथ जोड़ लिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


16वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया था, जिसके बाद बैटिंग के लिए केशव महाराज क्रीज पर आए थे. देखें उनके क्रीज पर आने के बाद विराट ने क्या किया-

मैच की बात करें तो भारत के लिए यह टॉस हारना लगता है अच्छा ही रहा. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने मिलकर ही साउथ अफ्रीका के 10 विकेट निपटा डाले. साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर ऑलआउट हुई, जिसमें मोहम्मद सिराज ने छह, जबकि बुमराह और मुकेश ने दो-दो विकेट लिए.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह किसी भी टीम का अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था, जहां भारत को एक पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 0-1 से पीछे है.