Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सिडनी मैदान पर उतरे डेविड वॉर्नर, ऐसा शानदार VIDEO जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे

हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सिडनी मैदान पर उतरे डेविड वॉर्नर,  ऐसा शानदार VIDEO जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे

ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 में डेविआ ड वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया है, जो क्रिकेट में होते हुए आपने शायद ही आजतक देखा होगा.  बीबीएल में सिडनी थंडर की ओर से खेलने वाले डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर पर सवार होकर मैदान पर पहुंचे.


BBL: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग 2023-24 में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच आज मैच खेला जाना है. इस मैच में हिस्सा लेने के लिए सिडनी थंडर के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उतरे.

क्रिकेट में खिलाड़ियों की ग्रैंड एंट्री का यह नया उदाहरण वॉर्नर ने सेट कर दिया है. दरअसल डेविड वॉर्नर के भाई की शादी थी, जिसको अटेंड करने के बाद वह हेलिकॉप्टर से सीधा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही पहुंच गए.

बीबीएल के आधिकारिक पेज से इसका जो वीडियो शेयर किया गया है, वह आप बार-बार देखेंगे. वॉर्नर की बात करें तो वह टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल और टी20 लीग में वह खेलना जारी रखेंगे.

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 112 टेस्ट और 161 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान वॉर्नर ने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 8786 और 6932 रन बनाए हैं. वॉर्नर अपने करियर में कुल 49 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं.

सिडनी थंडर के लिए बीबीएल 2023-24 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. सिडनी थंडर ने कुल सात मैच खेले हैं और इसमें से महज एक में उसे जीत मिली है. जबकि उसके एक मैच का रिजल्ट नहीं आया था. इस तरह से सिडनी थंडर के खाते में महज तीन पॉइंट्स हैं और यह टीम सातवें पायदान पर है. 


सिडनी थंडर के लिए बीबीएल 2023-24 के प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद से नजर आ रहे हैं. वहीं सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो इस टीम ने आठ में से चार मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों का रिजल्ट नहीं आया है.

इस तरह से सिडनी सिक्सर्स के खाते में कुल 10 पॉइंट्स हैं. बीबीएल 2023-24 के प्लेऑफ के लिए ब्रिसबेन हीट क्वॉलिफाई कर चुका है, जबकि होबार्ट हेरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है.