Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

IND vs AFG: रेलिंग की सुरक्षा लांघकर विराट कोहली से गले मिलना पड़ गया भारी, सीधे पहुंचा जेल, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

IND vs AFG: रेलिंग की सुरक्षा लांघकर विराट कोहली से गले मिलना पड़ गया भारी, सीधे पहुंचा जेल, जानिए क्या थी असल कहानी!
IND vs AFG Highlights: टी20 क्रिकेट से 14 महीनों तक दूर रहने के बाद कल जब विराट मैदान में उतरे तो दर्शकों में उनके प्रति दीवानगी देखने लायक थी. सारे मैच के दौरान पूरा स्टेडियम कोहली कोहली के नारों से गूँजता रहा, इसी दौरान एक घटना हो गई...

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानी रविवार के दिन इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक शख्स अचानक से मैदान के भीतर घुस गया. भारतीय दिग्गज विराट कोहली के इस जबरा फैन ने होलकर स्टेडियम के मैदान में फील्डिंग कर रहे अपने फेवरेट क्रिकेटर को सबके सामने अचानक से गले लगा लिया.

इस आनन-फानन के दौरान ही पुलिस ने युवक को काबू किया. इस युवक को मैदान से बाहर ले जाने के बाद हिरासत में लेकर तुकोगंज पुलिस थाने भेज दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि युवक के पास मैच का टिकट था और उसने नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि युवक कोहली का बड़ा प्रशंसक प्रतीत होता है और वह 35 वर्षीय खिलाड़ी से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था. अधिकारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे.


मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल और पांच चौके-चार छक्के के बूते 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे भारत की जीत के असल शिल्पकार रहे.

मगर चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पिछले 14 महीने में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद पर 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उन्होंने तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया.