Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

Ind vs SA 2nd Test- DRS लेने के लिए हो रही थी बात, कप्तान रोहित शर्मा के मुंह से निकली भद्दी गाली, विराट कोहली ने भी कर दिया कैसा कमेंट?

Ind vs SA 2nd Test- DRS लेने के लिए हो रही थी बात, कप्तान रोहित शर्मा के मुंह से निकली भद्दी गाली, विराट कोहली ने भी कर दिया कैसा कमेंट?
Ind vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज के साथ साथ दौरे का भी खुशी भरा अंत किया है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, क्या है इस वीडियो में आइए आपको बताते हैं.. 

Ind vs SA 2nd Test: केपटाउन, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर आखिरकार जीत मिल ही गई, अबतक इस मैदान पर खेले गए 7 टेस्ट में टीम इंडिया जीत के लिए तरसी हुई थी. लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम को टेस्ट में ऐतिहासिक जीत मिल गई है.

हालांकि 5 दिन चलने वाला टेस्ट मैच मात्र 5 सेशन और 107 ओवर में ही खत्म हो गया. जैसा की हमने कहा भारत ने पहली बार न्यूलैंड्स के मैदान पर जीत हासिल की है.

इस मैच में भारतीय टीम खासकर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह मैच के दौरान मैदान पर एक भद्दी गाली देते नजर आ रहे हैं. क्या है ये पूरा मामला और कप्तान ने ये गाली किसको दी आइए बताते हैं...

रोहित ने किसी को नहीं दी गाली?

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने बात-बात में गाली दे दी. हालांकि उन्होंने ये गाली किसी खिलाड़ी को नहीं दी. मोहम्मद सिराज की गेंद पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच की अपील हुई.

डीआरएस (DRS) लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे. इसपर रोहित शर्मा ने गेंदबाज से कहा- ले लेता हूं. इसके बाद उन्होंने गाली दी. फिर कहा- तीन तीन हैं. इसपर उनके साथ पास खड़े विराट कोहली ने कहा- हां लेले लेले क्या पता इनसाइड एज लगा हो. यह पूरा घटना स्टंप माइक में कैद हो गई.


केपटाउन में टीम इंडिया की पहली जीत

भारत की न्यूलैंड्स पर सात प्रयासों में यह पहली जीत थी. इस मैच को बुमराह और सिराज के प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा. सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/15) से मेजबान की पहली पारी 55 रन पर समेटी थी. रोहित साउथ अफ्रीका में सीरीज बराबर करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने. इससे पहले एमएस धोनी (2010-11) ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी.

हालांकि, साउथ अफ्रीका अब भी भारत के लिए अजेय किला बना हुआ है. भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रनों पर सिमट गई. भारत को आखिरी पारी में 79 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.