Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. VIRAL

Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली ने अपने एक काम से फिर जीता दर्शकों का दिल, देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli Viral Video: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एकबार फिर खबरों में हैं, बता दें की दूसरे टेस्ट के दौरान जब अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब दोनों पारियों में फील्डिंग के दौरान कोहली अपने काम की वजह से छाए रहे. विराट ने अफ्रीका की दूसरी पारी में अपनी खेल भावना से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया.


Virat Kohli Viral Video: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही कब्जा करने में कामयाब रही जब सिराज ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. लेकिन इसके बाद बस मैदान पर विराट कोहली छाए रहे. फील्डिंग से लेकर बल्लेबाजी तक में पूर्व भारतीय कप्तान का जलवा देखने को मिला.

अफ्रीकी टीम को दिन में दो बार बल्लेबाजी करनी पड़ी. जब अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब दोनों पारियों में फील्डिंग के दौरान कोहली छाए रहे. विराट ने दूसरी पारी में अपनी खेल भावना से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर दूसरी पारी में आउट होकर जब पवेलियन लौटे रहे थे तब कोहली उनके पास गए और उन्हें गले लगा लिया. यह एल्गर के करियर की आखिरी पारी थी.

मुकेश कुमार ने उन्हें विराट के हाथों कैच कराया. एल्गर ने करियर की आखिरी पारी में 12 रन बनाए. कोहली ने दर्शकों को खड़े होकर एल्गर के लिए तालियां बजाने के लिए इशारा किया. मुकेश विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे थे, लेकिन विराट ने यह सुनिश्चित किया कि एल्गर को बेहतरीन विदाई मिले.

'राम सिया राम' पर विराट ने जोड़े हाथ

पहली पारी में जब दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया. कोहली इससे खुश हो गए.

उन्होंने हाथ जोड़े और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का इशारा किया. इसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए. कोहली का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विकेट लेने में की सिराज की मदद

कोहली ने छह विकेट लेने वाले सिराज की भी मदद की. पहली पारी में कोहली ने गेंद फेंकने से पहले सिराज की तरफ इशारा किया और आउट स्विंगर (बाहर निकलने वाली गेंद) फेंकने को कहा. सिराज ने पूर्व कप्तान की बात मानी और आउटस्विंगर फेंकी. इसी गेंद पर उन्हें विकेट मिल गया. बल्लेबाज मार्को यानसेन लोकेश राहुल को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने.


मैच में अब तक क्या हुआ?

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त ली.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 62/3 है. पहली पारी के आधार पर भारत के पास 36 रन की बढ़त है. सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने ताजा समाचार मिलने तक दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. भारत ने अफ्रीका को इस मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है.