वायरल

कौन है Sarfaraz Khan जिसे कहा जा रहा है भारत का ब्रेडमेन, क्यों इस नाम का देश में मचा हुआ है हल्ला

एक युवा खिलाड़ी जिसकी उम्र अभी 25 साल है और नाम है Sarfaraz Khan. इस खिलाड़ी ने भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्राफी में इस साल तहलका मचा रखा है. बल्लेबाजी का एवरेज इतना है की इसे भारत का डॉन ब्रेडमेन कहा जा रहा है.

लेकिन इस सबके बावजूद ये खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. हाल में जब चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानी वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की तो लगा था की इस लिस्ट में सरफराज का भी नाम होगा, लेकिन उम्मीद के विपरीत इस लिस्ट में सरफराज का नाम कहीं नहीं था.

हालांकि वो इस रणजी सीजन में अपनी टीम मुंबई के लिए तीन शतक लगा चुके हैं और अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13 शतक लगा दिए हैं.

कौन है सरफराज

सरफराज का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था, और उसकी उम्र अभी 25 साल है. सरफराज अबतक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

जबकि वो रणजी मुंबई के लिए खेलते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उसका एवरेज 79 से ऊपर का है और ये भारतीय क्रिकेट में वर्तमान में खेल रहे सभी क्रिकेटर्स से अधिक है.

सरफराज के साथ जुड़ा है उम्र का भी विवाद

साल 2011 में सरफराज के साथ उम्र का विवाद भी जुड़ गया था. उस साल एक स्कूल मैच के दौरान जब उम्र का टेस्ट हुआ तो उसको बोन टेस्ट के हिसाब से उम्र 15 साल दिखाई गई जबकि उसके डाक्यूमेंट्स में ये उम्र 13 साल दिखा रहा था.
उसके बाद साल 2015 में भी उसकी और सूर्यकुमार यादव की फीस दो साल के लिए रोक ली गई थी एक और विवाद की वजह से.

सरफराज खान ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में शानदार 125 रन बनाए

मुंबई की और से खेलते हुए बने हुए हैं रन मशीन

इस साल के रणजी सीजन में सरफराज मुंबई की और से खेलते हुए ढेर सारे रन बना रहे हैं. 17 जनवरी से दिल्ली के खिलाफ शुरू हुए रणजी मैच में पहली पारी में सरफराज ने शानदार 125 रन बनाए हैं.

हालांकि वो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए हैं. दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में सरफराज ने 155 गेंद की पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए. अब तक घरेलू क्रिकेट में वो 36 मैचों की 52 पारियों में 3380 रन ठोक चुके हैं.

25 साल के सरफराज को उम्मीद है की इस साल उन्हे जरूर टीम में शामिल किया जाएग और वो अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया के एक होनहार और काबिल खिलाड़ी बनकर उभरेंगे.