ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट? ICC ने चला दांव, खेल सकेंगी सिर्फ इतनी टीम

पुरे विश्व में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को लगता है की अब समय आ गया है जब क्रिकेट को और अधिक पहचान मिल सके और सम्मान मिले.
5 साल बाद होने वाले लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट को भी शामिल किया जाए इसके लिए आईसीसी ने अब कमर कस ली है.
आईसीसी की कोशिश है की इसमे महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीम को खेलने का अवसर मिले. क्योंकि ये खेल जल्दी जल्दी समाप्त होने वाले होते हैं तो आईसीसी की कोशिश है की इसमे टेस्ट तो हो नहीं सकता और लोगों को आजकल वनडे में भी वो मज़ा नहीं आता, इसलिए इस खेल महाकुंभ में टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाए.
क्रिकेट का ये खेल दिनोंदिन रफ्तार पकड़ता जा रहा है और इसने टेस्ट और वनडे को बोझिल सा बना दिया है, इस खेल में टाइम भी कम लगता है और ये फुटबाल मैच के जीतने समय में ही समाप्त हो जाता है तो कोशिश है की इसे ऑलिंपिक में शामिल करवाया जा सके.
वेबसाईट ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक क्रिकेट को शामिल करने पर फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) द्वारा अक्टूबर में लिया जाएगा और इसके बाद आयोजक मार्च तक नए खेलों की सूची पर फैसला करेंगे.
आईसीसी ने ओलिम्पिक कमेटी को बता दिया है की वो सिर्फ 6-6 टीम ही महिला और पुरुष क्रिकेट की भेजेंगे जिससे ज्यादा भीड़ वाले मैच ना लगें और समय की बचत हो सके.

भारत से जय शाह को ओलंपिक कार्यकारिणी समूह में मिली जगह
अगर क्रिकेट को ओलिम्पिक में जगह मिलती है तो मुंबई में आईओसी के इस साल की बैठक में इसकी पुष्टि हो जाएगी. ये बैठक इस साल अक्टूबर के आसपास कराये जाने की उम्मीद है.
आईसीसी के एक रणनीतिक कदम के तहत बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के मौजूदा सचिव जय शाह को आईसीसी के ओलंपिक कार्यकारिणी समूह में शामिल किया गया है. इस समूह की अध्यक्षता आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले करते हैं और इसमें भारतीय मूल की इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (अमेरिकी क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष) भी शामिल हैं.
हालांकि कई खबरों में ये दावा किया जा रहा है की क्रिकेट को 2028 में होने वाले ओलिम्पिक में जगह नहीं मिली है लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो वेबसाईट के हवाले से कहा जा रहा है की अभी ऐसा कुछ भी निर्णय ओलिम्पिक कमेटी ने नहीं लिया है.
क्रिकेट को शामिल करने या ना करने का जो भी निर्णय होगा वो इस साल अक्टूबर और नवंबर से पहले नहीं होगा. वेबसाईट ने साफ किया किया की जो भी समाचार मिल रहे हैं वो सब अफवाह हैं.
आपको बता दें की शाह को इस समूह में शामिल करना भारत की आगामी सोच को दर्शाता है, दरअसल भारत 2036 में ओलंपिक मेजबानी करने का इच्छुक है और इसके लिए भारत सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है.