Aus-SA Test Series: क्या प्रोटियस को क्लीन स्वीप से बचा पाएगी बरसात

Aus-SA Test Series: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भ्रमणकारी साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. और आज इस मैच का चौथा दिन है.
इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. इस मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 475 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने ये स्कोर केवल 4 विकेट खोकर बनाया है और उनकी इस पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार 195 रन बनाए हैं और वो अंत तक आउट भी नहीं हुए.
उसके बाद स्टीवन स्मिथ ने भी जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन का योगदान दिया. अंत में ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ ब्लेजबाजी की और मात्र 59 गेंद में 70 रन ठोक डाले.
साउथ अफ्रीका की रही है खराब शुरुआत
हालांकि पहले दो दिन मैच में बारिश ने खलल डाला और तीसरे दिन तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके बावजूद आज चौथे दिन साउथ अफ्रीका एक एक रन के लिए तरस रहा है और उसके टॉप के 4 बल्लेबाज वापस जाकर आराम कर रहे हैं.
स्कोरकार्ड पर अभी भी केवल 97 रन दिखाई दे रहे हैं. अगर आज और कल का पूरा दिन मौसम दखल नहीं देता है तो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल हो सकता है इस टेस्ट को बचा पाना.

साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया का काम होगा आसान
बरसात के हालात को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की ये टेस्ट ड्रॉ की और बढ़ रहा है. ऐसे में ये खबर टीम इंडिया के लिए ठीक नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच के प्वॉइंट्स बंट जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 78.57 पीसीटी (प्वॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम) के साथ सबसे ऊपर है वहीं भारत के खाते में 58.93 पीटीसी हैं. श्रीलंकाइ टीम 53.33 पीटीसी के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 50 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
तो बात ये है की ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को फायदा मिलेगा और ड्रॉ या दक्षिण अफ्रीका की जीत भारत के लिए परेशानी बढ़ाने वाली होगी.
बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 का फाइनल मैच इसी साल खेला जाना है और भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के सबसे जोरदार दावेदार हैं.
इस मैच के ड्रॉ होने से जहाँ दक्षिण अफ्रीका का पीटीसी अच्छा होगा और ये आगे जाकर भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.
टीम इंडिया को घरेलू जमीं पर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेलनी है जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से बहुत अहम साबित होने वाली है. एक तरह तो ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल मैच खेलना लगभग तय है दूसरी टीम कौनसी होगी ये देखने वाली बात है.