कुछ इधर उधर की

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफ़ॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर देंगी ये सिलेब्रिटी

आईपीएल की तर्ज पर इस साल से बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आयोजन का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन की तारीख और मैच के सेडयूल जारी कर दिए गए हैं.

इसके अलावा कल ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस टूर्नामेंट के लिए शक्ति नाम से शुभंकर भी जारी कर दिया है. आप जानते होंगे की जैसे ही इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की बोली लगी थी स्मृति मंधाना को 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपये में खरीदा गया था और ये एक बहुत बड़ी रकम है.

बता दें की विमन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का उद्घाटन समारोह चार मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा.

अब खबर ये है की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के पहले दिन मैच से पूर्व एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाने का फैसला किया है. इस समारोह में बॉलीवुड की कई टॉप स्टार अभिनेत्रियां नाच गाने से लोगों का मनोरंजन करती दिखाई देंगी.

बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के लिए ट्विटर पर आधिकारिक हैन्डल भी बना लिया है और उसपर जानकारी दी गई है की बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा आडवाणी समारोह का हिस्सा होंगी.

खबरों में बताया जा रहा है की इन दोनों मशहूर हिरोइन्स के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों परफॉर्म करेंगे. इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.और इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी.

कियारा और कृति की फीस का अभी खुलासा नहीं हुआ है

पांच फ्रेंचाइजियों ने खरीद लिए कुल 87 खिलाड़ी

जानकारी के लिए आपको बता दें की विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को पूर्ण हो चुकी है. इस दिन हुई नीलामी में उतरीं कुल 448 खिलाड़ियों में से सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी.

इन खिलाड़ियों को खरीदने में पांच फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलकर 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए. आपको बता दें की गुजरात, दिल्ली और बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 18-18 खिलाड़ी खरीदे. दूसरी तरफ मुंबई ने 17 और यूपी ने 16 खिलाड़ियों को खरीदा.

भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं

जैसा की हम बता चुके हैं 160 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी इस नीलामी में उतरी थीं लेकिन उनमें से केवल 30 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी. वहीं भारत की 250 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों को भी इस बोली के लिए लिस्ट किया गया था जिनमे से मात्र 57 खिलाड़ियों को फ्रेंचाईचीज द्वारा खरीदा गया.

इस ऑक्शन में 20 खिलाड़ी ऐसी रही जिनपर फ्रेंचाइजियों ने एक करोड़ या उससे ज्यादा की रकम खर्च की. स्मृति मंधाना को RCB ने इस ऑक्शन में सबसे महंगा यानी 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा. सबसे महंगी बिकीं.