शेड्यूल

महिला प्रीमियर लीग का आगाज आज से, जानिए किन दो टीमों के बीच है पहला मुकाबला

Women’s Premier League WPL 2023:आईपीएल की तर्ज पर आज से भारत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में लोगों की खास रुचि को देखते हुए सीजन के धमाकेदार होने के पूरे आसार हैं.

आज शुरू होने वाले पहले सीजन के साथ ही महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. जैसा फायदा IPL से भारत के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले नए लड़कों को हुआ है वैसा ही फायदा महिला क्रिकेट को भी होने की उम्मीद है.

कौनसी टीमों के बीच होगा पहला मैच

आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने जा रहे इस महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. लीग का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

महिला आईपीएल का सीधा प्रसारण आप जिओ सिनेमा और जिओ टीवी पर फ्री देख पाएंगे इसके साथ साथ रिलायंस द्वारा संचालित स्पोर्ट्स18 पर भी इन मैचों का प्रसारण होगा.

मुंबई टीम की कमान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में रहेगी.

कई देशी विदेशी खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा

महिला प्रीमियर लीग यानी WPL के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को और निखारने का मौका मिलेगा और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का शानदार मौका मिलेगा.

सभी खिलाड़ियों को विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक ही टीम में खेलने से एक अलग ही प्रकार का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये है की इन खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि और ग्लैमर का भी मज़ा उठाने का मौका मिलेगा.

महिला आईपीएल का सीधा प्रसारण आप जिओ सिनेमा और जिओ टीवी पर फ्री देख पाएंगे

नए पुराने खिलाड़ियों का देखने को मिलेगा समागम

ये टूर्नामेंट दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर नए जैसे खिलाड़ियों के लिए भी स्पेशल साबित होगा.

भारतीय खिलाड़ी स्नेहा इस टूर्नामेंट के जरिए यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके खेल के जुनून में कोई कमी नहीं आई है. तो वही जम्मू और कश्मीर से आने वाली खिलाड़ी जासिया इस टूर्नामेंट के माध्यम से ये साबित कर पाएंगी की वो बड़े शॉट मारने में कितनी महारत हासिल कर पाई है.

कुल कितनी टीम होंगी इस टूर्नामेंट में

WPL यानी इस इस महिला टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था. इस लीग में कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं.

इस टूर्नामेंट की खास बात ये है की इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा. अभी हाल में समाप्त हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की सफलता से ये साबित हो गया है की ये टूर्नामेंट भी कामयाब हो सकता है.

कितनी महंगी बीकी हैं सभी टीमें

महिला प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में एक खास तरह का उत्साह पैदा कर दिया है. भारत पुरुष टी20 लीग का जन्मदाता रहा है और भारत ने ही महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत की है.

टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपये में बीसीसीआई द्वारा बेचा गया है. इसमें सबसे महंगा अडानी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. वहीं स्मृति मंधाना को रॉयल चलेंजर टीम ने 3 करोड़ 28 लाख में खरीदा है. उन्हे टीम ने अपना कप्तान भी बनाया है.