वायरल

Video देखकर निकल पड़ेगी आपकी हंसी जब देखेंगे Zainab Abbas को गिरते हुए, देखिए प्लेयर से टकराकर कैसे धड़ाम हुई

Zainab Abbas का नाम अगर आपने आज से पहले नहीं सुना है तो आपको बता दें की जैसे भारत में टीवी की निधि राजदान, चित्रा त्रिपाठी, और अंजना ओम कश्यप फेमस हैं वैसे ही पाकिस्तान में जैनब का नाम है.

हालांकि वो सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट को ही कवर करती हैं. अब उनसे जुड़ा एक मजेदार वाकया सामने आ रहा है. आइए जानते हैं क्या थी घटना और कैसे हुआ ये सब…

पाकिस्तान में जैनब के लाखों प्रशंसक हैं

कौन हैं जैनब

आपको बता दें की जैनब अब्बास के पिता भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. लेकिन इस तरह की खबरें बिल्कुल सही नहीं हैं की उसके पिता जहीर अब्बास हैं. असल में कई जगह इस तरह की चर्चा सुनने को मिली है, लेकिन ये बिल्कुल कोरी बकवास है.

जैनब के पिता का नाम नासिर अब्बास है. जैनब का जन्म 14 फरवरी 1988 को लाहोर में हुआ है. उनके पति का नाम हमज़ा करदार है. इस समय जैनब की उम्र 34 साल है. जैनब अब्बास की मां एक पाकिस्तानी राजनेता हैं और उनका नाम अंदलीब अब्बास है वो तहरीक-ए-इंसाफ से ताल्लुक रखती हैं.

जैनब को काफी खूबसूरत एंकर माना जाता है

रिपोर्टिंग करते हुए ऐसे गिर पड़ी जैनब

जैसा की आप जानते हैं इस समय पूरे विश्व में टी20 क्रिकेट का खुमार है और साउथ अफ्रीका में भी घरेलू क्रिकेट का एक टूर्नामेंट चल रहा है. ये वाकया उसी दौरान का है.

इस टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला चल रहा था जिसमे एमआई केप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न केप आमने सामने थे. इसी मैच के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास बाउंड्री के पास खड़ी थी एंकरिंग करते हुए एक खिलाड़ी का इंटरव्यू ले रही थी. और सैम कुरेन बॉलिंग कर रहे थे जबकि मार्को जानेसन ने एक जोरदार शॉट लगाया.

बिल्कुल बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर ने फिसलते हुए डाइव लगाकर बॉल रोकने की कोशिश की और फिसलते हुए जैनब में जा टकराए. पैरों में लगी जोरदार टक्कर से पाकिस्तानी एंकर गिर गईं.

अकरम के साथ जैनब

हालांकि जमीन पर गिरते ही वहाँ खड़े उनके सहयोगी ने जैनब को तुरंत खड़ा कर दिया. और जैनब को कोई चोट भी नहीं आई. सोशल मीडिया पर जैनब का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. आपको बता दें की जैनब वही पत्रकार हैं जिन्होंने विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया था.